
Maharajganj : बोकड़ा देवी मंदिर में शक्ति वाटिका की स्थापना, वन विभाग ने किया 30 पौधों का रोपण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बोकड़ा देवी मंदिर में नवरात्रि के पावन अवसर पर वन विभाग द्वारा "शक्ति वाटिका" की स्थापना हेतु 30 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम जनआंदोलन की भांति संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी, प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी आशुतोष गुप्ता, वन दरोगा संदीप राणा और वन रक्षक अभिषेक बाजपेयी उपस्थित रहे। इनके साथ मंदिर के महंत, सम्मानित नागरिक और श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी ने श्रद्धालुओं से एक-एक पौधे को गोद लेने की अपील की, ताकि इन पौधों की देखभाल हो सके और वे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें। उन्होंने बताया कि यह पहल मंदिर परिसर को हरित बनाने के साथ-साथ पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायक होगी। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस प्रयास को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने इसे एक पुण्य कार्य मानते हुए मंदिर परिसर को हरा-भरा बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल